पीएम आवास योजना की सूची में नया नाम जोड़ने के लिए दिया प्रशिक्षण
पीएम आवास योजना की सूची में नया नाम जोड़ने के लिए दिया प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, गोगरी प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नया नाम जोड़ने के लिए मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आवास सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में 10 से 25 जनवरी तक घर-घर सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभुक होंगे. उनका नाम ऑनलाइन जोड़ा जायेगा. इसको लेकर सर्वे का कार्य आवास सहायक एवं पीआरएस द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि वैसे लाभुक जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम हो, घर में और खुद के नाम से अपना मोटर साइकिल, टेलीफोन, फ्रिज इत्यादि हो वैसे लाभुक को भी इस बार लाभ मिल सकता है. लाभुक खुद से भी ऑनलाइन एप्लिकेशन दे सकते हैं. जिसकी जांच कर्मी द्वारा कराया जायेगा. योग्य होने सहित सही आवेदन होने पर उसको आवास का लाभ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है