पंचायत कार्यपालक सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में प्रखंड आईटी प्रभारी विपिन कुमार द्वारा विस्तृत जानकारियां दी गई
चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन पंचायत समिति सभा कक्ष में गुरुवार को पंचायत कार्यपालक सहायकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड आईटी प्रभारी विपिन कुमार द्वारा विस्तृत जानकारियां दी गई. जिसमें पंचायत कार्यपालक सहायकों को अपने-अपने पंचायत में रहने के साथ-साथ आमजन से जुड़े दैनिक आवेदनों प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. जबकि लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, ईवीसी आवेदन पत्र प्राप्त करने का निर्देश देते हुए स-समय ऑनलाइन करने सहित संबंधित दस्तावेज प्रक्रिया के बारे में समझाया गया. वही मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन आदि का भी आवेदन लेने की बात बताई गई. आवेदन प्राप्त कर वेबसाइट पर ऑनलाइन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण में वरीय लेखपाल रविंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक भानु कुमार, अमित कुमार, अंशु कुमारी, समिधा सहित सभी पंचायत के कार्यपालक सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है