27 कार्यपालक सहायक का हुआ स्थानांतरण

तीन साल या फिर इससे अधिक समय से एक ही कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक का स्थानांतरण किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 11:48 PM

खगड़िया. तीन साल या फिर इससे अधिक समय से एक ही कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक का स्थानांतरण किया गया है. डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी कर अविनाश कुमार को सामान्य शाखा, बिनीत कुमार आनंद को जिला नजारत शाखा, मनीष कुमार को खगड़िया प्रखंड कार्यालय, मृत्युंजय कुमार को अंचल कार्यालय मानसी, रत्नेश ठाकुर को अंचल कार्यालय बेलदौर, पप्पू कुमार गुप्ता को प्रखंड कार्यालय चौथम, आलोक कुमार को अंचल कार्यालय खगड़िया, नीरज कुमार सिंह को अनुमंडल कार्यालय खगड़िया, निखिल कुमार को अंचल कार्यालय गोगरी, रौशन कुमार को अंचल कार्यालय परबत्ता, राकेश कुमार को अंचल कार्यालय चौथम, विजय कुमार को जिला कल्याण कार्यालय में पदस्थापित किया है. इसी तरह रवि डग्लश आंबेडकर को प्रखंड कार्यालय परबत्ता,चंद्रभूषण कुमार को प्रखंड कार्यालय बेलदौर, पंकज कुमार को अंचल कार्यालय अलौली,रुपक कुमार को अनुमंडल कार्यालय गोगरी, अनिल कुमार को प्रखंड कार्यालय अलौली, राजेश कुमार सिन्हा को अंचल कार्यालय अलौली, रघुनंदन कुमार को प्रखंड कार्यालय गोगरी, रजनीश कुमार को अंचल कार्यालय परबत्ता, सुजीत कुमार को अंचल कार्यालय मानसी, अशोक कुमार को अंचल कार्यालय चौथम, राहुल को अंचल कार्यालय खगड़िया, अमरजीत कुमार को अंचल कार्यालय गोगरी, कृष्ण मुरारी कुमार को प्रखंड कार्यालय खगड़िया तथा अमरजीत कुमार भारती को आरटीपीएस कोषांग खगड़िया में पदस्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version