12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल से दोनों आरोपित नर्स का हुआ स्थानांतरण

सिविल सर्जन के निर्देश पर गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में अवैध उगाही के मामले में आरोपी दोनों नर्स पर विभागीय कार्रवाई की गयी है

गोगरी. सिविल सर्जन के निर्देश पर गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में अवैध उगाही के मामले में आरोपी दोनों नर्स पर विभागीय कार्रवाई की गयी है. गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल से दोनों को हटा दिया गया है. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ शोभा रानी के कार्यालय से पत्र भी निर्गत कर दिया गया है. एएनएम इंदु कुमारी को गोगरी प्रखंड अंतर्गत सर्किल नंबर एक स्थित पीपरपांती स्वास्थ्य केंद्र व रिंकू कुमारी को राटन पूर्वी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए ट्रांसफर किया गया है. वहीं जारी पत्र के मुताबिक राटन पूर्वी उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम उषा कुमारी व रामपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में तैनात संविदा एएनएम सुमन कुमारी को गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रतिरक्षण केंद्र में योगदान देने के लिए कहा गया है. दोनों नर्स को 24 घंटा के अंदर प्रभार देने के लिए निदेशित किया गया है. उल्लेखनीय है कि अनुमंडलीय अस्पताल में अवैध उगाही के मामले को लेकर खबर प्रकाशन पर सिविल सर्जन डॉ अमिताभ सिन्हा व अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी की प्रभारी डॉ शोभा रानी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की है. सिविल सर्जन के निर्देश पर इस कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि लेबर रूम में भी अवैध उगाही के कई मामले ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायत पेंडिंग है. वैक्सीन देने के नाम पर अवैध उगाही का मामला सामने आने के बाद आरोपी दोनों नर्स से स्पष्टीकरण पूछा गया था. जिसका संतोष जनक जवाब नहीं देने पर दोनों को गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल से अगले आदेश तक के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें