परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत बुद्ध नगर भरतखंड के रविदास बैठका में सोमवार को आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने किया. उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी प्रतिभा उनके द्वारा किए गए सामाजिक एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया की बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष के रूप में मंदिर सुधार के लिए किए गए कार्यों को देश भर में सराहा गया. उन्होंने मंदिरों में संगत एवं पंगत चलाकर समाज सुधार में अग्रणी भूमिका निभाया सामाजिक समरसता के साथ धार्मिक कार्यों को अपने जीवन का मिशन बनाते हुए उन्होंने समाज को एक नई दिशा प्रदान की. मौके पर उत्कर्ष कुमार, अंशु कुमार, मनोरंजन कुमार, सत्यम, राजकुमार दास, प्रिंस, राजा दास, अंकित, डी रीना देवी, आरती कुमारी, रीता देवी, गायत्री देवी समेत दर्जनों उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है