कांग्रेसी ने शोक सभा आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेसी ने शोक सभा आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
खगड़िया. जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के निधन से देश ने एक विद्वान, महान अर्थशास्त्री और संवेदनशील नेता खो दिया है. उनकी दूरदर्शिता और नीतियों ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर ईमानदारी से देश की सेवा की है. देश हमेशा उनकी सेवाओं और योगदान को याद करेगा, उनके द्वारा किये गये कार्य को जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, प्रीति वर्मा, सूर्यनारायण वर्मा, कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार अविनाश, जिला प्रवक्ता सह मीडिया अरुण कुमार अधिवक्ता, प्रदेश डेलिगेट उदय यादव, प्रदेश नेत्री मिनी कुमारी, इशरत खातून, जिला महासचिव कैलाश शर्मा, प्रमोद राय, मो रिजवान अहमद, जिला सचिव राजीव, विनोद कुमार गुप्ता, विवेकानंद सिंह, प्रो हामिद एकबाल, खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, खगड़िया नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, जिला कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, अशोक कुमार देव, अशोक साह, अर्जुन यादव, चंदन कुमार यादव, वीर प्रकाश यादव, देवानंद ठाकुर, रविंद्र साह महात्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है