251 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरित

कई दिव्यांग सरकार के द्वारा दिए जाने वाले इस आवश्यक उपकरण की सराहना की

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:04 PM

परबत्ता. प्रखंड के आईटी भवन परिसर में 251 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. इसकी शुरुआत बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने की. उन्होंने बताया कि कुल 251 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरण किया गया. जिसमें 149 परबत्ता प्रखंड के विभिन्न पंचायत के दिव्यांग तथा 102 गोगरी प्रखंड के दिव्यांग शामिल है. बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली दिव्यांगों को यह आवश्यक उपकरण ट्राई साइकिल है. इसके माध्यम से दिव्यांग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएंगे. उन्हें चलने फिरने में कुछ जगहों पर जाने में जो कठिनाइयां होती थी वह दूर हो जाएगा. इसका उपयोग वे अपने चलने फिरने के कार्य में करेंगे. दिव्यांगों की ट्राई साइकिल वितरण के दौरान भीड़ लगी रही. कई दिव्यांग सरकार के द्वारा दिए जाने वाले इस आवश्यक उपकरण की सराहना की. मौके पर पंचायत सचिव इंद्रदेव प्रसाद सिंह मोहम्मद कासिम प्रधान लिपिक शंभू कुमार मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version