खगड़िया
जिला ट्रक एसोसिएशन से जुड़े वाहन मालिकों व चालकों ने सांसद राजेश वर्मा से मिलकर समस्याओं की जानकारी दी. संघ के पदाधिकारियों ने सांसद को बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर वाहन निरीक्षक, खनन विभाग के पदाधिकारी द्वारा आर्थिक और मानसिक दोहन किया जाता है. संघ के अध्यक्ष लोकेश ने सांसद को बताया कि सारा पेपर रहते हुए भी कभी ओवर लोड को लेकर तो कभी किसी बहाने गाड़ी से जुर्माना वसूला जाता है. ट्रैक्टर संघ के सचिव मिथुन शर्मा ने बताया कि वे लोग जितना कमाते है. उससे ज्यादा फाइन के नाम पर वसूल कर लिया जाता है. कभी एमवीआइ द्वारा तो कभी खनन विभाग, तो कभी ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेशान किया जाता है. सांसद वर्मा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि इस तरह की शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जल्दी ही परिवहन मंत्री और आयुक्त राज्य परिवहन से मिलकर शिकायत करेंगे. भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई कराई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है