ट्रक चालक समेत सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल, मची हड़कंप
थाना क्षेत्र के पनसलवा बेलदौर पीडब्ल्यूडी पथ के रोहियामा पुलिया समीप ओवरटेक कर रहे एक बाइक सवार को बचाने के दौरान असंतुलित होकर ट्रक पानी भरे गहरे खाई में गिर गयी. घटना सोमवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. उक्त सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक समेत इसमें सवार दो लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर तत्काल टोल फ्री नंबर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जिंदगी मौत से जूझ रहे ट्रक चालक समेत सवार दो लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकलवाकर उसे इलाज के लिए पीएचसी भिजवाया. वहीं पीएचसी में सभी घायल इलाजरत है. वहीं घायल ट्रक चालक की पहचान जमुई जिले के कुदरी खरसारी गांव निवासी 51 वर्षीय त्रिपुरारी सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित चालक बेलदौर एसएफसी गोदाम से चावल अनलोड कर खगड़िया वापस जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल समीप एक सवार ओवरटेक कर तेज रफ्तार से आगे निकलने का प्रयास कर रहा था. उक्त बाइक सवार को बचाने के क्रम में ही ट्रक चालक अपने 10 चक्का ट्रक को सड़क किनारे 20 फीट गहरे पानी में लेकर चला गया एवं ट्रक चालक समेत इसमें सवार दो अन्य लोग घायल हो गये. अन्यथा बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही ट्रक की चपेट में आने से मौत हो जाती. जबकि बाइक चालक को बचाने के कारण ही ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी मौत से जूझ रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. वही घायलों का इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉक्टर केदार रजक, केटीएस राजेश कुमार, एएनएम खुशबू कुमारी, वीणा कुमारी ने बतायी कि गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक खतरे से बाहर है. वहीं सभी घायलों का पीएचसी में इलाज जारी है. घटना की सूचना पर एसएफसी गोदाम के एजीएम पीएचसी पहुंचकर घायल ट्रक चालक के स्थिति से अवगत होकर इनके परिजनों को घटना की जानकारी देकर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिये जबकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है