खनन विभाग के वाहन को ट्रक ने मारी ठोकर, होमगार्ड जवान घायल

खनन अधिकारी ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:34 PM

महेशखूंट. थाना क्षेत्र क सपहा ढाल के समीप एनएच 31 सड़क पर एक ट्रक ने खनन विभाग के वाहन को ठोकर मार दी. जिससे वाहन पर सवार होमगार्ड जवान घायल हो गया. जबकि अधिकारी बाल बाल बचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल होमगार्ड जवान को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. खनन विभाग के अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि वह ओवरलोड गिट्टी से लदा ट्रक का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान ओवरटेक करने के दौरान ट्रक चालक ने जान बुझकर वाहन में ठोकर मार दिया. जिससे होमगार्ड जवान घायल हो गया. जिसका इलाज गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. खनन अधिकारी ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version