मानसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर बारह बोतल विदेशी शराब बरामद
लावारिस अवस्था में दो थैला में रखा हुआ 12 बोतल इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब बरामद किया गया
खगड़िया. मानसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पूर्वी छोड़ पर लावारिस अवस्था में पड़े दो थैला को आरपीएफ द्वारा बरामद किया गया. थैला की जांच करने पर 12 बोतल विदेशी शराब इंपीरियल ब्लू बरामद किया गया. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कमांडर के नेतृत्व में मानसी के सहायक उपनिरीक्षक केडी राय, आरक्षी अविनाश कुमार, आरक्षी सुरेन्द्र कुमार एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी के साथ पुलिस द्वारा मानसी स्टेशन पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया. उक्त अभियान के दौरान मानसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 के पूर्वी छोर पर लावारिस अवस्था में दो थैला में रखा हुआ 12 बोतल इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब को उत्पाद विभाग द्वारा जप्ति सूची तैयार कर जब्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है