सीएसपी संचालक से 3.50 लाख रुपये छिनतई मामले में बेगूसराय का दो बदमाश गिरफ्तार

सीएसपी संचालक से 3.50 लाख रुपये छिनतई मामले में बेगूसराय का दो बदमाश गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:57 PM

खगड़िया. गंगौर ओपी क्षेत्र के लाभगांव एसएफसी गोदाम के समीप बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 3 लाख 50 हजार रुपये छिनतई किया था. गुरुवार को अलौली डीएसपी संजय कुमार ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि छिनतई में शामिल बेगूसराय के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के पास से 12 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है. छिनतई की घटना में उपयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया गया. मालूम हो कि बीते 3 जून को सदानंदपुर कठौड़ा निवासी सीएसपी संचालक राजीव कुमार बैक ऑफ बड़ोदा शाखा से 3 लाख 50 हजार रुपये निकासी कर स्कूटी से चाची के साथ घर जा रहे थे. खगड़िया-बखरी पथ पर एसएफसी गोदाम के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी को पीछे से ठोकर मार दिया. जिसके कारण सीएसपी संचालक अनियंत्रित होकर गिर गया. सीएसपी संचालक के गिरते ही बाइक सवार बदमाशों ने रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गया. घटना की जानकारी सीएसपी संचालक ने गंगौर ओपी को दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अलौली डीएसपी संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. सीएसपी संचालक के साथ इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में गंगौर ओपी पुलिस चिह्नित बदमाशों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. तीन दिन के अंदर मामले का हुआ उद्भेदन गंगौर ओपी इलाके में सीएसपी संचालक से हुई छिनतई मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी. जिसके कारण छिनतई में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि एसएफसी गोदाम के पास मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों द्वारा सीएसपी संचालक राजीव कुमार से 03 लाख 50 हजार रुपये की छिनतई हुई थी. घटना के बाद गंगौर थाना कांड सं0-309/24, दिनांक 04 जून को धारा-356/379 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान किया गया. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (बीआर 09 एएस-3148) तथा छिनतई किए गए रुपये में से 12,000/रुपये बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान की गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. छिनतई में बेगूसराय का था बदमाश सीएसपी संचालक से छिनतई में बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पनसला गांव निवासी महेंद्र महतो के पुत्र संतोष महतो, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रामउदय पासवान के पुत्र गोविंद पासवान को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गोविंद पासवान का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध चेरिया बरियारपुर थाना कांड सं0-119/16, दिनांक 22 जुलाई 2016, धारा-323/324/379/504/506/ 34 के तहत नामजद आरोपित है. जबकि संतोष महतो का भी आपराधिक इतिहास रहा है. संतोष के विरुद्ध खोदाबंदपुर थाना कांड सं0-166/18, दिनांक 04 अगस्त 2018 धारा-356/379 तहत नामजद है. छापेमारी में थानाध्यक्ष लालबिहारी यादव, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version