Loading election data...

Bihar News: खगड़िया में पोखर में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान रील्स बनाने की लापरवाही पड़ी भारी

बिहार के खगड़िया में दो युवक पोखर में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए जिसमें डूबने से दोनों की मौत हो गयी. परिजनों में कोहराम मचा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 27, 2024 12:09 PM

Bihar News: खगड़िया में एक पोखर में स्नान करने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत की है जहां भिरयाही पोखर में नहाने के क्रम में दोनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गयी. दोनों युवकों को उनकी लापरवाही की कीमत जान खोकर चुकानी पड़ गयी. रील्स बनाने के चक्कर में दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. दोनों आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं. वहीं युवकों की मौत से परिजनों में मातम पसरा है.

दो युवकों की डूबे से मौत

बछौता पंचायत के भिरयाही पोखर में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए. मृतकों की पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत निवासी बिंदेश्वरी साह के 20 वर्षीय पुत्र प्रभाकर कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास पंचायत निवासी इंदल साह के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है.

ALSO READ: Bihar: पूर्णिया में रहस्यमयी बीमारी वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही, हालत बिगड़ने पर भागलपुर किया जा रहा रेफर

नहाने के दौरान रील्स बनाने में गहरे पानी में डूबे

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सूरज और प्रभाकर खाना खाकर घर से निकले थे. इसी दौरान भिरयाही पोखर में अन्य बच्चों के नहाते देख सूरज और प्रभाकर भी स्नान करने लगे. बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्नान के दौरान रील्स वीडियो बनाने लगे. इसी क्रम में वो गहरे पानी में चले गए जहां डूबने से दोनों की मौत हो गयी.स्थानीय लोगों ने द्वारा युवक को डूबने से बचाने का प्रयास किया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. दोनों युवक डूब चुके थे.

शव बरामद किया गया, परिजनों में मचा कोहराम

वहीं स्थानीय युवकों ने घटना की जानकारी आप पास के लोगों को दी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस व मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी.घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे. लोगों की भीड़ पोखर किनारे जमा हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा पोखर से शव को निकाला.सूचना मिलते ही मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.थानाध्यक्ष विजय कुमार सहनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version