25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स के प्रखंड व्यापार मंडल चुनाव में सदस्य पद के लिए दो अभ्यर्थी ने किया नाम वापसी

पैक्स के प्रखंड व्यापार मंडल चुनाव में सदस्य पद के लिए दो अभ्यर्थी ने किया नाम वापसी

बेलदौर. व्यापार मंडल चुनाव को लेकर सदस्य पद के दो अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी लेने के साथ ही मानक पूरा करते कोटिवार छह सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है, जबकि प्रखंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थी के मैदान में रहने से प्रशासन चुनाव की प्रक्रिया में जुट गया है. इनमें अध्यक्ष पद के लिए बेलदौर पैक्स अध्यक्ष आशीष कुमार, जबकि कुर्बन पैक्स अध्यक्ष अक्षय कुमार चुनाव में आमने-सामने हैं. जानकारी के मुताबिक सदस्य पद के लिए अति पिछड़ा कोटे से एक सदस्य पद के लिए दो अभ्यर्थी विजय भगत व मत्स्य जीवी प्रखंड अध्यक्ष रामबरन चौधरी द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया गया था,लेकिन एक अभ्यर्थी रामवरण चौधरी द्वारा नामांकन का पर्चा वापस ले लेने से दूसरे अभ्यर्थी विजय भगत का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है. वहीं सामान्य कोटि के पांच पद के विरुद्ध छह अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल करने से चुनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी लेकिन दिघौन पैक्स अध्यक्ष मो. अली के नाम वापसी के साथ ही पांच पैक्स अध्यक्षों में डुमरी हेमंत कुमार, तेलिहार पैक्स अजय कुमार प्रभाकर, इतमादी पैक्स अवधेश शर्मा, माली पैक्स भूपेंद्र कुमार एवं बलैठा पैक्स अध्यक्ष सुनिता देवी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है. इस संबंध में एआरओ प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि प्रखंड व्यापार मंडल संघ के अध्यक्ष समेत 11 कार्यकारिणी कमेटी के गठन को लेकर आगामी 10 सितंबर को ई किसान भवन में मतदान एवं मतगणना कराया जाना प्रस्तावित है. जबकि नाम वापसी के बाद मानक पूरा करने वाले कुल कोटीवार 6 सदस्य का निर्विरोध निर्वाचित होने की प्रबल संभावना है. वहीं अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी के बीच मतदान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इधर उक्त चुनाव का काउंट डाउन शुरू होते ही अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर पैक्स अध्यक्ष को रिझाने में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि 16 पैक्स अध्यक्ष एवं एक प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति अध्यक्ष उक्त चुनाव में मतदान कर प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. वहीं दोनों अभ्यर्थी के बीच कड़ी संघर्ष जारी है. जीत का सेहरा किसके पाले आयेगी इसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें