देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

युवक को भागता देख गश्ती टीम ने पीछा कर दोनों युवक को पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:59 PM
an image

परबत्ता. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को सोमवार देर शाम कुल्हड़िया गांव के मुख्य चौक से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित के पास से एक देशी पिस्तौल जिंदा कारतूस एवं तीन सेल फोन बरामद किया गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती टीम को देख दो युवक भागने लगे. जिसके बाद युवक को भागता देख गश्ती टीम ने पीछा कर दोनों युवक को पकड़ा. तलाशी लेने पर युवकों के पास से एक देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस सहित तीन सेलफोन बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कुंदन कुमार पिता दिलीप सहनी एवं राजकुमार पिता योगेन्द्र शर्मा के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version