21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप -20 सूची में शामिल 50 हजार रुपये के दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार

50 हजार रुपये के दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार

एसटीएफ व खगड़िया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इनामी बदमाश धराया ……………. हत्या, आर्म्स एक्ट सहित संगीन धाराओं में दर्ज था मामला, पुलिस कर रही थी तलाश ……………. बैंक खाते से रुपये गोलमाल करने के अभियुक्त की भी हुई गिरफ्तारी ………….. फोटो.11 केप्सन. पुलिस गिरफ्त में इनामी बदमाश खगड़िया. मंगलवार को जिले की पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. दो ईनामी बदमाश सहित बैंक खाते से लाखों रुपये की हेराफेरी मामले के नामजद आरोपित की गिरफ्तारी हुई है. बताया जाता है कि एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर की गई छापेमारी में 50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी मो. अशफाक की गिरफ्तारी डीआईयू तथा एसटीएफ पटना के संयुक्त कार्रवाई में हुई है. इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. चोढ़ली निवासी मो. अशफाक की गिरफ्तारी तुलसीपुर नवगछिया से की गई है. बेलदौर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर कांड दर्ज है. पुलिस कई दिनों से इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जाल बुन रही थी. वहीं दूसरे अपराधी नवल यादव को बेलदौर पुलिस द्वारा बोबिल फुलवरिया से गिरफ्तार किया गया है. टॉप-20 में शामिल व 50 हजार रुपये का ईनामी उक्त अपराधी पर बेलदौर थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज था. इसी तरह साइबर थाना पुलिस द्वारा बैंक खाता से धोखाधड़ी के नामजद अभियुक्त मंजेश कुमार को 14 पासबुक, 8 बैंक चेक बुक, 4 एटीएम कार्ड, 10 स्कैनर, 1 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड तथा 1 मोबाइल के साथ सोनडिहा से गिरफ्तार किया गया. इसपर साइबर थाना में 21 जुलाई 2024 को कांड सं०-21/24 दर्ज किया गया था. सोनडिहा गांव के राहुल कुमार ने आवेदन देकर बताया था कि उनकी पत्नी के खाते का गलत उपयोग करते हुए 7 जून से 20 जुलाई 24 के बीच 74 लाख 77 हजार 300 रुपये का गोलमाल कर दिया गया था. मंगलवार को गिरफ्तार इनामी बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि चौढली पंचायत के पूर्व मुखिया पति मो. कौसर हत्याकांड के कुख्यात अपराधी मो. इबो मिया के पुत्र मो. अशफाक को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि चौढली पंचायत के पूर्व मुखिया पति मो. कौसर की हत्या बीते 25 नवंबर 2020 को हुआ था. उक्त हत्याकांड के नामजद आरोपित बाप बेटा द्वारा गांव में ही साजिश के तहत पंचायत करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद उक्त आरोपित फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें