21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदला घाट स्टेशन पर फर्जी क्लर्क नियुक्ति में शामिल यूपी के दो शातिर धराये

बदला घाट स्टेशन पर फर्जी क्लर्क नियुक्ति में शामिल यूपी के दो शातिर धराये

खगड़िया. सहरसा-खगड़िया रेल खंड के बीच बदला घाट स्टेशन पर फर्जी क्लर्क नियुक्ति में शामिल दो शातिर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष मानसी सह इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि बीते 10 जनवरी 2022 को बदला घाट स्टेशन मास्टर द्वारा फर्जी रेल क्लर्क के विरुद्ध मानसी जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. कांड संख्या 3/2022 दर्ज कर फर्जी क्लर्क अमित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के जलौन जिला निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि 8 लाख रुपये लेने के बाद उसे नियुक्ति पत्र दिया गया था. नियुक्ति पत्र मिलने पर बदला घाट स्टेशन पर टिकट काउंटर पर क्लर्क के रूप में काम कर रहा था. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि कांड संख्या 3/2022 के मामले में नामजद आरोपित के घर अयोध्या जिला अंतर्गत महाराज गंज थाना क्षेत्र के दीनापुर निवासी प्रहलाद गौतम के पुत्र प्रदीप कुमार गौतम एवं उनके सहयोगी उत्तरप्रदेश जिला आंबेडकर नगर थाना भिरी अंतर्गत कानुवगो निवासी रंजीत राम के पुत्र रविशंकर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जीआरपी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि फर्जी नियुक्ति मामले में आधे दर्जन से अधिक लोग शामिल थे. फर्जी तरीके से नियुक्त कर्मी अमित कुमार द्वारा प्रदीप कुमार गौतम के बैंक खाते में 2 लाख 70 हजार रुपये घूस की राशि दी थी. जबकि रविशंकर के बैंक खाते में 2 लाख रुपये आरटीजीएस किया गया था. दोनों अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी नियुक्ति में शामिल अन्य अभियुक्त उत्तर प्रदेश के दिलजीत कुमार, दिनेश कुमार मल्होत्रा, मनोज अग्रहरी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्जी नियुक्ति मामले में बोर्ड ऑफिस दानापुर में भी जांच के लिए टीम को भेजा गया था. लेकिन पुराना मामला होने के कारण कोई सुराग हाथ नहीं लगा. उन्होंने कहा कि फर्जी नियुक्ति कराने में शामिल सभी शातिरों को चिह्नित कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें