50 हजार का इनामी दो बदमाश गिरफ्तार
50 हजार का इनामी दो बदमाश गिरफ्तार
खगड़िया. टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले के टॉप-10 अपराधियों के सूची में शामिल 50-50 हजार रुपये का दो इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गोगरी थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री मोड़ के समीप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चन्द्रनगर निवासी अर्जुन वर्मा के पुत्र सचिन कुमार उर्फ कजला व चन्द्रनगर निवासी बनारसी वर्मा के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि दोनों शातिर अपराधियों के विरुद्ध मुफस्सिल व चौथम थाना में लूट, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के गंभीर मामले दर्ज थे. दोनों बदमाशों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 36/24 व 39/24 दर्ज है. दोनों बदमाश महिनों से फरार चल रहा था. इसके विरुद्ध इनाम की घोषणा की गयी थी. गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीआईयू टीम व मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी कर दोनों इनामी बदमाश सचिन कुमार उर्फ कजला व राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शेष बचे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दोनों शातिर के विरुद्ध आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. बताया कि चौथम थाना में कांड संख्या 190/21, मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 154/22, 77/23, 36/24, 39/24, 107/24 दर्ज है. बताया कि एससी-एसटी, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित धाराओं में कांड दर्ज किया गया है. छापेमारी में डीआई पल्लव, गोगरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, सिपाही जयपाल पंडित, गोपाल मुरारी, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है