15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दो दैनिक मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत

गंभीर रूप से जख्मी मजदूर का इलाज चल रहा है

महेशखूंट-सपहा ढाला के बीच खटहा स्टेशन के समीप हुई घटना महेशखूंट. स्थानीय स्टेशन के समीप खटहा ढाला पर रेलवे ट्रैक मरम्मत कर रहे तीन दैनिक मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गये. जिसके कारण दो मजदूरों की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि एक मजदूर का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना शुक्रवार 9 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि बरौनी कटिहार रेलखंड पर महेशखूंट-खटहा ढाला के समीप डाउन रेल ट्रैक पर काम कर रहे दो दैनिक मजदूर ट्रेन की चपेट आ गये. जिसमें पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा वार्ड संख्या 13 निवासी वीरेंद्र तिवारी के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, झंझरा वार्ड संख्या 18 निवासी राशो शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र अर्जुन शर्मा की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि जम्मूतवी गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस ट्रेन से कट जाने के कारण रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दो दैनिक मजदूरों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि झंझरा निवासी उमाकांत शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र सुदामा शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार, महेशखूंट रेल थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार, महेशखूंट थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा सहित दर्जनों पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कर जानकारी लिया. घटना की जानकारी मिलते तीनों मजदूरों के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पहुंच गये. मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक दोनों मजदूरों के परिजन को गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने सांत्वना देते हुए यथासंभव सरकारी मदद करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि 2 वर्ष से तीनों मजदूर रेलवे में कार्य ठेकेदार के आदेश से कर रहा था. तीनों मजदूर निहायत गरीब परिवार से है. मृतक दोनों मजदूर के परिवार का सहारा थे. इसी से परिवार का गुजर बसर चल रहा था. रेल थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मजदूर का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें