दो दिवसीय 28वां जिला स्तरीय युवा उत्सव 24 से
टाउन हॉल व खेल भवन में कार्यक्रम का होगा आयोजन
टाउन हॉल व खेल भवन में कार्यक्रम का होगा आयोजन
खगड़िया. दो दिवसीय 28 वां जिला स्तरीय युवा उत्सव 24 सितंबर से शुरु होगा. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में 24 व 25 सितंबर तक टाउन हॉल के प्रेक्षागृह एवं खेल भवन सह-व्यायामशाला में आयोजित होगी. युवा उत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के कलाकार भाग लेंगे. कलाकारों को भी कला कौशल के बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा. जिले के चयनित कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 के आयोजन में बेहतर कला का प्रदर्शन करने के लिए जिला के प्रतिनिधित्व के रूप में भेजा जाएगा. इस जिला युवा उत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा. इसमें विज्ञान में अभिरुचि रखने वाले छात्रों को विज्ञान प्रदर्शन का अवसर दिया जाएगा. 24 सितंबर को चित्रकारी, मूर्तिकला, कहानी लेखन, कविता लेखन, लोक नृत्य समूह या एकल, शास्त्रीय नृत्य, वक्त्रिता, विज्ञान प्रदर्शनी/मेला 25 सितंबर को लोकगीत समूह या एकल, शास्त्रीय गायन एकल, शास्त्रीय वाद्य-वादन, हारमोनियम (सुगम), एकाकी नाटक किया होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है