22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाहर उच्च विद्यालय समसपुर महेशखूंट में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव 20 से

तीन मंच पर होंगे कार्यक्रम, हजारों की संख्या में जुटेंगे अनुयायी

तीन मंच पर होंगे कार्यक्रम, हजारों की संख्या में जुटेंगे अनुयायी महेशखूंट. गोगरी प्रखंड क्षेत्र के जवाहर उच्च विद्यालय समसपुर के प्रागंण में आगामी 20 व 21 जुलाई को श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर आमलोगों के अलावा शिक्षा विद में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. कार्यक्रम में कई विद्वान शिरकत करेगे. इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रागंण में संगीत के साथ साथ ज्ञान की गंगा बहेगी. शिक्षा विद का मानना है कि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के असीम कृपा से इलाके के लोगों को अध्यात्म के साथ साथ सनातन धर्म की परंपरा का रसपान कराते आ रहे हैं. यह महोत्सव इलाके के लिए ऐतिहासिक क्षण हैं. इस क्षण को ऐतिहासिक बनाने के लिए आम लोगो के साथ साथ इलाके के शिक्षा विद लगे हुए है. श्री व्यास- गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम तीन मंच पर आयोजित किया जाएगा. एक मंच पर नामचीन संगीत कलाकार अपने मधुर कंठहार से लोगों को भक्ति संगीत से मंत्र मुग्ध करेंगे. वहीं दूसरी मंच पर श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी एवं श्री शिवशक्ति योगपीठ-नवगछिया के पीठाधीश्वर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज आसन पर विराजमान रहेंगे. तीसरे मंच पर आधा दर्जन विद्वान प्रवचन कर्ता द्वारा गुरु एवं शिष्य के मधुर प्रेम की व्याख्या बिंदु वार करेंगे. इस ज्ञान रूपी मधुर वचन को सुनने के लिए इलाके लोग इंतजार में हैं. वहीं 21 जुलाई को संध्या की बेला में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखारबिंद से भक्तजन आशीर्वचन का रसपान करेंगे. इस महोत्सव में नृत्यांगना सरस्वती भारतीय संस्कृति की वेशभूषा धारण कर अपने नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध करेगी. गुरु दर्शन के लिए महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार के साथ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं महाप्रसाद प्राप्त करने के लिए अलग पंडाल का निर्माण कार्य की जा रहा है. कई स्टॉल लगाएं जाएंगे. 20 जुलाई को बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष स्वामी से गुरु दीक्षा प्राप्त करेंगे. जिसको लेकर गुरु पूर्णिमा कमेटी के सदस्य, व्यापक, व्यवस्था में लगे हुए है. अनुमान लगाया जा रहा है कि खगड़िया सहित अन्य जिलों एवं प्रदेशों से स्वामी जी के हजारों अनुयायी शिरकत करेंगे. इस वर्ष गुरु एवं शिष्य के मधुर मिलन का साक्षी जवाहर उच्च विद्यालय समसपुर में बनेगा. जिसको लेकर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कमेटी के सदस्य व्यापक व्यवस्था में लगे हूए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें