अलग अलग जगहों पर मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से दो की मौत
अलग अलग जगहों पर मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से दो की मौत
खगड़िया. अलग-अगल जगहों पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से दो युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गंगौर थाना क्षेत्र के जहांगीरा पंचायत के शोभनी गांव निवासी युवक की प्रतिमा विसर्जन के दौरान मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शोभनी वार्ड संख्या 12 में स्थापित सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए दर्जनों युवक भीमा घाट पर गए थे. नाव पर अधिक लोग सवार हो गया. नाव पानी में डूब गया. नाव पर सवार आधे दर्जन लोग तैरकर निकल गया, जबकि शोभनी निवासी कारो दास का 27 वर्षीय पुत्र धीरज दास की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की घाट पर भीड़ लग गयी. पानी से धीरज के शव को निकालकर जलकौड़ा स्थित डॉ एसजेड रहमान के अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर रहमान ने मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी मितले ही पत्नी इंदु देवी व उसके तीन छोटे-छोट पुत्र व पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल गया. घटना की जानकारी मिलते ही गंगौर थानाध्यक्ष शोभनी पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, अलौली में प्रतिमा विसर्जन के दौरान गढ्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गयी. बताया पररी निवासी धीरज कुमार सिंह प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे. इसी दौरान गढ्ढे में डूब गया. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है