पसराहा. मध्य विद्यालय लक्षमिनियां पसराहा दक्षिण के जर्जर दो कमरे का नीलामी सोमवार की दोपहर किया गया. नीलामी की प्रक्रिया प्रधानाध्यापक, शिक्षा समिति तथा ग्रामीणों के बीच मध्य विद्यालय लक्षमिनियां दक्षिणी प्रांगण में हुई. दो कमरे का सरकारी डाक की राशि 25 हजार तय की गयी थी. 25 हजार पांच रुपये में झालेन्द्र प्रसाद सिंह ने डाक बोलकर दोनों जर्जर भवन को लिया. इससे ऊपर डाक बोलने बाला कोई नहीं था. 25 जुलाई तक में पुराने भवन का मालवा खाली करने का निर्णय लिया गया. विलंब होने पर दोबारा नीलामी की जायेगी. मौके पर अंशु भारती, नंदकिशोर कुमार, मकुंदी सिंह, श्रवण कुमार, रवन कुमार, हरी दास, रौशन सिंह, शंभू वर्मा, कैलाश लहेरी, अध्यक्ष प्रीति कुमारी, सचिव पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है