22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी समेत दो शराबी गिरफ्तार,भेजा जेल

दो शराबी गिरफ्तार

बेलदौर. थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के आजाद नगर गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. वहीं पीरनगरा गांव में नशे की हालत में हंगामा मचा रहे दो शराबी को टोल फ्री नंबर की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कारोबारी व शराबी से आवश्यक पूछताछ कर पुलिस ने उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक डुमरी पंचायत अंतर्गत आजाद नगर गांव निवासी सरयुग चौधरी के पुत्र राज किशोर चौधरी को बेलदौर पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. ग्रामीणों के मुताबिक उक्त आरोपी कई वर्षों से शराब बेचने का काम कर रहे थे. शराब पीने के आरोप में सीतामढ़ी जिले के अंद्रीयामा रिंगा गांव निवासी शिवाजी झा के पुत्र शैलेंद्र कुमार झा व मथुरापुर गांव निवासी लखन जाट के पुत्र आदर्श कुमार को बेलदौर पुलिस ने पीरनगरा गांव से गिरफ्तार किया. दोनों शराबी नशे की हालत में ग्रामीणों को गाली गलौज कर रहे थे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने टोल फ्री नंबर 112 के पुलिस पदाधिकारी को दे दिया. वहीं सूचना पर टोल फ्री नंबर पुलिस तत्काल उक्त स्थल पहुंचकर दोनों शराबी को गिरफ्तार कर बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी एवं शराबी से आवश्यक पूछताछ कर पीएचसी में उसका मेडिकल जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें