अगलगी में दो घर जले, पीड़ित परिजनों में मायूसी
घटना रविवार की अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के विष्णपुर गांव में आग लगने से पशु चारा से भरे एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार की अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. वही आग की लपटे इतनी तेज थी कि घर में रखे सभी जलावन एवं पशुचारा जल गया. अग्निपीड़ित की पहचान बिष्णपुर गांव निवासी स्वर्गीय तारिणी यादव के पुत्र लालकुन यादव के रूप में हुई. आग की उठती तेज लपटों को देख आसपास के लोग उक्तस्थल पहुंचकर बाल्टी व चापानल के सहारे कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, तब तक घर समेत घर में रखे जलावन एवं पशु चारा जल चुका था. घटना की सूचना पर समाजसेवी ऋषव कुमार समेत कई गणमान्य लोग घटनास्थल पहुंचकर अग्नि पीड़ित पशुपालक को ढांढस बंधाते तत्काल अंचल प्रशासन को घटना की सूचना देकर पीड़ित पशुपालक को सरकारी मुआवजा उपलब्ध करवाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है