बभनगांमा व बौरना गांव में सर्पदंश से किशोरी सहित दो की मौत
बौरना में जलावन निकालने के दौरान घटी घटना
बौरना में जलावन निकालने के दौरान घटी घटना खगड़िया/ गोगरी. गंगौर थाना क्षेत्र के बभनगांमा गांव में आंगन में झाड़ू लगा रही किशोरी की सर्पदंश से मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. बताया जाता है कि बभनगांमा वार्ड संख्या पांच निवासी राज मोहन तांती की 14 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी घर के आंगन में झाडू लगा रही थी. इसी दौरान विषैला सर्प ने हाथ में डंस लिया, परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. इधर, गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के बौरना पंचायत के बड़ी बौरना गांव में सर्पदंश से महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक निर्मला देवी बिपिन यादव की पत्नी थी. बताया जाता है कि महिला छत पर रखे जलावन निकालने के लिए गयी, इसी दौरान विषैले सर्प ने महिला के हाथ में डंस लिया. आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए निर्मला को गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने से पहले निर्मला देवी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि घर के चारों ओर बौरना गांव में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. इधर, मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है