पूर्व रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दो घायल, एक रेफर
थाना क्षेत्र की कैंजरी पंचायत के वार्ड 17 महाजन बासा गवास गांव में पूर्व रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये.
बेलदौर. थाना क्षेत्र की कैंजरी पंचायत के वार्ड 17 महाजन बासा गवास गांव में पूर्व रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर तत्काल उक्त स्थल पहुंची टोल फ्री नंबर पुलिस घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भिजवाकर मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में घायल युवक के पिता महाजन बासा गवास गांव निवासी हरिहर पासवान ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर पड़ोस के ही सात लोगों को नामजद आरोपित बनाते मारपीट कर दो पुत्र को घायल कर देने की शिकायत की है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. वही पीएचसी के चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल युवक अखिलेश कुमार का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि दूसरे घायल राजेश को इलाज के बाद पीएचसी से ही छुट्टी दे दी गयी. घटना के संबंध में घायल युवक के पिता ने लिखित आवेदन में बताया कि उसका पुत्र अखिलेश पासवान नामजदों के घर के सामने रास्ते से जा रहा था. इसी क्रम में नामजदों ने उसे घेर कर घटना को अंजाम दिया. वहीं सूचना पर जब उसका दूसरा पुत्र राकेश कुमार बचाने गया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसके अलावे इन्होंने नामजदों पर मारपीट के दौरान घायल पुत्र के गले से सोना का एक चकती व नगद डेढ़ हजार रुपये छीन लेने की भी शिकायत की है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है