लोक अदालत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो न्यायिक पदाधिकारी सम्मानित
लोक अदालत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो न्यायिक पदाधिकारी सम्मानित
खगड़िया. राष्ट्रीय लोक अदालत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो न्यायिक पदाधिकारी को जिला जज ने सम्मानित किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 14 दिसंबर 2024 को इस वर्ष का चतुर्थ लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय व अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय गोगरी के प्रांगण में लगाया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश मणि तिवारी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष के अंतिम चतुर्थ राष्ट्रीय राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 14 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभी विभाग के पदाधिकारियों व न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए निर्देशित किया जा रहा है. यह भी निर्देश दिया जा रहा है कि पिछले लोक अदालत से इस बार अधिक वादों का निष्पादन करना है. बीते 24 सितंबर को जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार काजल झांब व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश मणि तिवारी द्वारा बीते 14 सितंबर को आयोजित तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में सबसे अधिक वादों का निष्पादन करने वाले दो न्यायिक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह व आशीष कुमार पांडे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, न्यायालय के कार्यालय लिपिक भीम शंकर कुमार, रवि शेखर, सहायक को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. लोक अदालत में उनके सहयोग और बेहतर प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है