अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत

अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:40 PM

खगड़िया.अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह एनएच 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर सोनवर्षा गांव के समीप ट्रक चालक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक पर आलू लोडकर चालक व उपचालक खगड़िया आ रहा था. खगड़िया के व्यवसायी को आलू पहुंचाने से पहले एनएच 31 पर सड़क किनारे पहले से खड़ी ट्रक को बेगूसराय की ओर से आ रही ट्रक ठोकर मार दिया, जिससे आलू लोड ट्रक के चालक की मौत हो गयी, जबकि उपचालक मृतक का पुत्र बाल -बाल बच गया. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश ईटवा जिले के सेफई थाना क्षेत्र के बिहारी भटपुरा निवासी स्व दर्शन सिंह के पुत्र रामवीर सिंह ट्रक पर आलू लोडकर खगड़िया आ रहा था. चालक रामवीर सिंह ने सोमवार की अहले सुबह सड़क किनारे खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी, जबकि उपचालक मृतक के पुत्र बाल-बाल बच गया. पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पुत्र ने घटना की जानकारी व्यवसायी व घर भेज दिया.

अलौली में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

थाना क्षेत्र के एलास चौक पर बाइक सवार युवक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. सोमवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीण राजू मलिक ने बताया कि बुधौरा निवासी शंकर सदा के 30 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बहादुरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर बाइक से लौट रहा था. अलौली एलास चौक पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार रंजीत को ठोकर मार दिया, जिससे रंजीत की घटनास्थल पर मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version