खगड़िया के दो खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

खगड़िया के दो खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 11:01 PM

बिहार वॉलीबॉल लीग के विजेता व उपविजेता टीम में खगड़िया के दो खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

अंकुर कुमार को बेस्ट अटैकर से किया गया पुरस्कृत

खगड़िया

बिहार सरकार खेल प्राधिकरण द्वारा पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के इनडोर स्टेडियम में रविवार को आयोजित बिहार वॉलीबॉल लीग में जिले के दो खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लीग में नालंदा डिफेंडर्स ने तक्षशिला सेवर्स को हराकर लीग का पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया. लीग में बिहार के सभी जिले का कुल 350 खिलाडियों ने भाग लिया. बिहार वॉलीबॉल लीग के डायरेक्टर और अर्जुन अवार्ड से पुरस्कृत वॉलीबॉल खिलाड़ी जीई श्रीधरन और बिहार सरकार के खेल विभाग के महानिदेशक रविंद्र संकरण एवं बिहार वॉलीबॉल संघ के उपस्थिति में 85 खिलाड़ियों का एक साथ 6 टीम का गठन किया गया था. 6 टीम में जिले से 8 खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर अपनी जगह को सुनिश्चित किया. तक्षशिला सेवर्स के कप्तान परबत्ता प्रखंड के भरसो निवासी देवेंद्र चौधरी एवं बबीता देवी के पुत्र अंकुर कुमार को बेस्ट अटैकर से पुरस्कृत किया गया. जिले के रहीमपुर टोला सोनबरसा निवासी राम पदार्थ चौधरी एवं अनमाना देवी के पुत्र थल सेना में कार्यरत किशोर कुणाल ने नालंदा डिफेंडर्स से सेंटर बोलॉकर पर शानदार खेलकर टीम को फाइनल का खिताब दिलाया. सांसद राजेश वर्मा, परबत्ता विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार राय, रविन्द्र झा, बेस्ट कोच का खिताब जीतने वाले अजय कुमार राय, पियूष कुमार, राकेश चौधरी, केशव, निखिल कुमार आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version