घास लाने बहियार जा रही दो सगी बहनों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत
घास लाने बहियार जा रही दो सगी बहनों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत
प्रतिनिधि, बेलदौर
थाना क्षेत्र के पीरनगरा पुरनिया बहियार के पानी भरे गड्ढे में शनिवार को डूबने से दो सगी बहनों मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. मृतक सगी बहनों की पहचान पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी सुभाष कुमार यादव के 12 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी एवं 14 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई. घटना से पीड़ित परिजनों में चीत्कार मची हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह पीड़ित किशोरी के पिता अपने घरेलू कार्य से खगड़िया जा रहे थे. इसी दौरान उसने अपनी पुत्री प्रिया कुमारी एवं प्रीतम कुमारी के जिद करने पर उसे 20 रुपये देकर बिस्किट खरीदकर दोनों बहनों को स्कूल चले जाने की बात कह खगड़िया निकल गये. इधर, ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. दोनों बहनें बिस्कुट लेकर विद्यालय नहीं गयी. दोनों मवेशी का चारा लेने के लिए पुरनिया बहियार की ओर निकल गई. मवेशी का चारा लेकर जब दोनों बहन पानी से भरे गड्ढे पार कर अपने घर की ओर आ रही थी तो फिसलकर गहरे पानी में चली गई. एक बहन को डूबते देख दूसरी बहन ने बचाने का प्रयास किया तो एक दूसरे को पकड़ने के चक्कर में दोनों गहरे पानी में डूब गयी. इस तरह दोनों सगी बहनों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दोनों बहनों की मां कविता देवी भी दो दिन पहले अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके बेला सिमरी गई हुई थी. जैसे ही दोनों बेटी की मौत की सूचना मिली, वह आनन-फानन रोते बिलखते घर पहुंची एवं दोनों पुत्री के शव देख दहाड़ मारकर रोने लगी. सूचना पर खगड़िया से घर लौटे पिता भी बिलख बिलख कर रोते रोते बेहोश हो रहे थे. दादा-दादी समेत चाचा चाची सहित पूरे परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना पर मुखिया मंजू देवी एवं शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही तत्काल सीओ एवं थानाध्यक्ष को मामले से अवगत कराते आवश्यक सहयोग का अनुरोध किया. सीओ अमित कुमार एवं एस आई किरण कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले से अवगत होते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव एक साथ गांव पहुंचते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते लोग भगवान को कोस रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित पिता सुभाष यादव को दो बेटा एवं दो बेटी थे. एक साथ दोनों पुत्री की मौत डूबकर होने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सरपंच गजेंद्र राम, मुखिया मंजू देवी, पंसस निभा देवी, संगम सम्राट, नीतीश कुमार, मनखुश कुमार आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिजन को अविलंब सरकारी मुआवजा देने की मांग की. इधर, घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है