13 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:24 PM

अलौली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान गोरियामी पंचायत के संझौती निवासी राजगीर यादव के पुत्र रामकृष्ण कुमार एवं पवन यादव के पुत्र राजा कुमार के रूप में की गयी. थाना अध्यक्ष समेन्द्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर होम डिलीवरी करने जा रहे दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपितों के पास से 13 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रकिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version