गोगरी के बोरना में नहाने के दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत

डूबने से दो किशोरों की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:27 PM

प्रतिनिधि, गोगरी (खगड़िया) थाना क्षेत्र के बोरना गंगा घाट पर नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बोरना पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी मो हसन के 13 वर्षीय पुत्र मो हसनैन व मो अफरोज के पुत्र मो एहतेशाम स्नान के दौरान डूब गया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

परिजनों ने बताया कि हसनैन व एहतेशाम दोनों किशोर गंगा नदी के पार पिता के साथ मकई की थ्रेसिंग करने गये थे. लौटने के बाद हसनैन व एहतेशाम गंगा नदी में स्नान करने लगे. स्नान के दौरान दोनों किशोर गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण दोनों किशोर नदी में डूब गये. अन्य बच्चों द्वारा हल्ला कर स्थानीय लोगों को जानकारी दी गयी. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में लापता दोनों किशोरों की तलाश की, लेकिन हसनैन व एहतेशाम का पता नहीं चला. स्थानीय गोताखोर की काफी मशक्कत के बाद बारी-बारी से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया. नदी से शव निकालते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना के बाद से मृतक के घर लोगों की भीड़ लग गयी. इधर, बोरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल ने बताया कि सरकारी मुआवजा के लिए प्रयास किया जायेगा. गोगरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version