पसराहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पसराहा गांव स्थित लक्ष्मी नगर वार्ड सात के पंचवटी चौक के पास बुधवार को ब्यूटी पार्लर संचालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान चक्रधर सिंह के 34 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि सुबह नौ बजे बच्चे खाना खाकर स्कूल चले गए. इसी बीच नेहा कुमारी ने घर में साड़ी से गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक गयी. मौके पर पसराहा थाना पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि नेहा कुमारी के पति चक्रधर सिंह बाहर रहकर मजदूरी करता है. चक्रधर सिंह और नेहा कुमारी के साथ प्रेम विवाह हुआ था. दो साल से चक्रधर सिंह घर नहीं आया था. मृतका नेहा कुमारी अपने पीछे 16 वर्षीय एक पुत्री मुस्कान कुमारी व दो पुत्र सूरज कुमार और बदल कुमार छोड़ गयी. इधर, परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है. इधर, नगर थाना क्षेत्र के विधाद्यार वार्ड संख्या 15 में अशोक साह की 37 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी ने पारिवारिक कलह को लेकर आत्म हत्या कर ली. बताया जाता है कि सुनीता देवी घर में फंखे से लटक कर जान दे दी. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के घर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने कई तरह की चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है