हरिपुर में देसी पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार

हरिपुर में देसी पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 12:00 PM

अलौली. थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में दुर्गा मंदिर के पीछे कपड़े की दुकान में बैठे दो बदमाशों को कट्टा व कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अलौली अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी सदर टू संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अलौली थाना को सूचना मिली थी कि ग्राम हरिपुर में दुर्गा स्थान के पीछे सुनील साह के मकान में मां सीता रेडीमेड गारमेंट के दुकान में दो व्यक्ति बैठा हुआ है. पुलिस के पहुंचते ही दुकान पर बैठे दो युवक बाइक से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने खदेड़कर दोनों युवक को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर नाम अभिषेक कुमार उर्फ बोलबम पिता हरेराम राम साकिन भिखारीघाट वार्ड संख्या 10, निक्कू राम पिता रामचन्द्र राम साकिन दिघनी वार्ड संख्या 01 थाना अलौली बताया. पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल जब्त किया गया. डीएसीपी ने बताया कि तलाशी लेने पर अभिषेक कुमार उर्फ बोलबम के कमर से एक देसी पिस्टल, खाली मैगजीन व एक मोबाइल बरामद किया गया. दूसरे युवक निक्कू राम के पैकेट से एक कट्टा व कारतूस बरामद किया गया. अलौली थाना में कांड संख्या 414/24 दर्ज किया गया. गिरफ्तार दोनों युवक को पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version