12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट मामले में सहरसा का दो युवक धराया

मोरकाही पुलिस ने फिलिप कार्ड कर्मी से लूट मामले में दो बदमाशों को सहरसा से शनिवार को गिरफ्तार किया है

खगड़िया. मोरकाही पुलिस ने फिलिप कार्ड कर्मी से लूट मामले में दो बदमाशों को सहरसा से शनिवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी हुई मोबाइल, रुपये व लूट में उपयोग किए गए बाइक को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि फिलिप कार्ड कर्मी से लूट में शामिल सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के अलानी गांव निवासी हरिकिशोर साह के पुत्र नीतीश कुमार व सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राजकुमार पासवान के पुत्र विनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि लूट में उपयोग किए गए बाइक को जब्त किया गया है. साथ ही लूटी हुई दो मोबाइल व दो हजार नगद बरामद किया गया है. बताया जाता है कि लूट में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अलौली के संजय कुमार के निर्देश पर टीम गठित किया गया था. गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि लूट में शामिल शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि बीते तीन जून की शाम खगड़िया-सोनमनकी रोड पर फिलिप कार्ड कर्मी बेगूसराय जिले साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिंद टोली निवासी दिलीप रजक के पुत्र करण कुमार से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की नौक पर लूट लिया था. हालांकि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज अनुसंधान में जुट गई. पीड़ित राहुल ने बताया कि सोनमनकी गांव से डिलीवरी कर वापस खगड़िया सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान रिमझिम पेट्रोल पंप से पहले पुलिया के समीप एक काला लाल रंग के मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश ओवरटेक कर पिस्टल की नोक पर मोबाइल, कलेक्शन किया हुआ राशि 23 हजार 143 रुपये, एटीएम कार्ड लूट लिया था. बताया कि पर्श में रखे निजी 2500 रुपये भी ले लिया. छापेमारी में मोरकाही थानाध्यक्ष विजय कुमार सहनी, एसआइ राजू कुमार सहित पुलिस बल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें