सड़क हादसे में दो युवक घायल
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया
गोगरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत भुडिया दियारा – जमालपुर गोगरी मुख्य सड़क पर बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया. घायल युवकों की पहचान भुड़िया दियारा निवासी पवन यादव के पुत्र अमन कुमार, नया टोला तोफिर निवासी पंकज यादव के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है