पहले सेमीफाइनल में उदाकिशुनगंज ने पुरैनी को हराया
टॉस जीतकर उदाकिशुनगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित अंतर जिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में किशुनगंज की टीम ने पुरैनी टीम को 34 रन की बढ़त से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह सुरक्षित कर लिया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को टॉस जीतकर उदाकिशुनगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करती उदाकिशुनगंज टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाये. वहीं उदाकिशुनगंज टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम पुरैनी को जीत के लिए 165 रन बनाने का लक्ष्य दिया. जवाब में बल्लेबाजी करते पुरैनी की टीम के खिलाड़ी 18 ओवर में विकेट गंवाकर महज 130 रन पर ही सिमटकर मैच हार गई. जबकि उदाकिशुनगंज टीम ने 34 रन की बढ़त से पहले सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबले में जगह सुरक्षित कर लिया. निर्णायक मंडली ने विजेता टीम के खिलाड़ी मोहम्मद सद्दाम हुसैन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया. इन्होंने उक्त मैच में 60 गेंदों का सामना कर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए छह छक्के एवं पांच चौके की मदद से 61 रन का सहयोग देकर टीम को जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाया. वहीं आयोजक मंडली ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को बेलदौर बनाम थाना बिहपुर टीम के बीच प्रस्तावित है. वहीं उक्त मैच में दोनों टीम के विलंब से पहुंचने के कारण 18-18 ओवर का खेल ही कराया गया. मौके पर आयोजक मंडली के गणमान्य लोग समेत जनसुराज के डॉ नीतीश कुमार, प्रवीण कुमार, अंपायर रवि कुमार, भास्कर कुमार आदि उक्त टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर हरसंभव सहयोग में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है