मानसी में अनियंत्रित ऑटो पलटी, चार यात्री जख्मी
मानसी थाना क्षेत्र में एकनियां के समीप अनियंत्रित ऑटो पलटने से चार यात्री जख्मी हो गया
खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र में एकनियां के समीप अनियंत्रित ऑटो पलटने से चार यात्री जख्मी हो गया. जख्मी यात्रियों को लोगों ने इलाज के लिए शहीद प्रभुनारायण अस्पताल पहुंचाया. जहां जख्मी यात्रियों का इलाज किया जा रहा है. गंभीर रूप से जख्मी पांच माह की बालक सहित तीन यात्रियों को आईसीयू में भर्ती किया गया. बताया जाता है कि बेलदौर के बारूण गांव से प्रियंका कुमारी पांच माह की बालक के साथ ऑटो से खगड़िया आ रही थी. बारुण गांव की वीणा देवी ने बताया कि अनियंत्रित ऑटो ने पलटी खा गयी. ऑटो पर कई यात्री सवार थे. जख्मी फर्रेह गांव निवासी राजेंद्र राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विवेकानंद ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल आईसीयू में रखा गया है. खतरे से बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है