कैथी में एनएच 107 पर अनियंत्रित ट्रक ने दो महिला को रौंदा, एक की मौत
थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर कैथी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बासा पर जा रही दो महिलाओं को रौंद दिया.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 107 को किया जाम, चौथम थाना क्षेत्र के कैथी नया टोला के समीप हुई हादसा, प्रतिनिधि, चौथम. थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर कैथी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बासा पर जा रही दो महिलाओं को रौंद दिया. इस कारण एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 107 को कैथी नया टोला के समीप जाम कर दिया. जाम करीब दो घंटे तक लगी रही. इस कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय मुखिया शशि भूषण कुमार व ग्रामीणों के समझाने के बाद जाम तोड़ा गया. बताया जाता है कि कैथी नया टोला निवासी अजय सिंह की 47 वर्षीय पत्नी कल्पना देवी व उनकी पड़ोसी महिला सुधा देवी बासा पर जा रही थी. एनएच पर कैथी के समीप एक ट्रक खड़ी थी. सड़क पार करने के दौरान सहरसा की ओर से आ रही ट्रक ने रौंद दिया. इस कारण कल्पना देवी की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि सुधा देवी बुरी तरह जख्मी हो गयी. जख्मी सुधा देवी को इलाज के लिए चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इधर, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर डुमरी पुल की ओर भागने में सफल हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. फिर गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर मध्य बौरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार, उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विजय पोद्दार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहन सिंह, स्थानीय चंदन शर्मा सहित लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया, जबकि डायल 112 पुलिस के आमोद कुमार सिंह व थाना में पदस्थापित एस आई अंतिमा कुमारी, पीएसआइ राकेश कुमार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है