खगड़िया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खगड़िया टीम को बेगूसराय रवाना किया गया. शनिवार की सुबह खिलाड़ियों को 6:45 बजे ग्राउंड रिपोर्टिंग का समय दिया गया है. मैच खगड़िया बनाम समस्तीपुर की टीम के साथ खेला जाएगा. जेएनकेटी स्टेडियम से टीम को रवाना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, समन्वयक बिनोद कुमार, आनंद सौमित्र, टीम मैनेजर देवराज कुमार आदि ने किया. जिला अंडर 16 टीम में कप्तान प्रिंस कुमार, विकेट कीपर उत्कर्ष आनंद, अमन कुमार, अभिषेक राज, विनायक खड़ेवाल, मो. अब्सार, अनिकेत कुमार (विकेट कीपर), सत्यम कुमार, शौर्य अमन, यश प्रताप, केशव चौधरी, सौरव कुमार, प्रिंस कुमार (विकेट कीपर), विकास कुमार, विद्यानंद कुमार, रवि राज कुमार टीम में शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है