मानसी. जीआरपी रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच प्रतिक्षालय रूम में अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा. पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मानसी रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा हुआ है. मृत की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच बताया गया. जीआरपी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि देर शाम तक शव की पहचान को लेकर फिलहाल पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति विक्षिप्त जैसा लग रहा था जो तीन चार दिन से मानसी में घूम रहा था. शराब बनाने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार परबत्ता. पुलिस के थाना क्षेत्र के सिराजापुर अनुसूचित टोला से मुकेश कुमार नामक एक शख्स को 5 लीटर देसी शराब के साथ की गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा किया गया बताया गया कि एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी. इस दौरान शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाए जा रहे बर्तन सिलेंडर चूल्हा इत्यादि को भी जप्त किया गया है. वही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है