धनतेरस पर खनक उठेगा बर्तन बाजार सर्राफा दुकानों में भी आयेगी चमक

धनतेरस पर खनक उठेगा बर्तन बाजार

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:46 PM

गोगरी

अनुमंडल के बाजारों में धनतेरस पर एक और जगह बर्तन बाजार भी खनक उठेगा वही स्वर्ण आभूषण सर्राफा मार्केट में भी चमक आयेगी. धनतेरस 29 अक्तूबर यानी मंगलवार को है. इसके लिए संबंधित दुकानदार दुर्गा पूजा के बाद से ही तैयारी कर रहे हैं. धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार में अभी से ही काफी भीड़-भाड़ है, लेकिन मुख्य खरीदारी 29 अक्तूबर को की जायेगी. धनतेरस को लेकर ग्राहक सोना चांदी एवं बर्तन दुकानों पर पहुंचकर अभी से ही एडवांस पैसे जमा कर रहे हैं. समान धनतेरस के दिन ली जायेगी. इसके कारण रविवार को भी जमालपुर बाजार में पांव रखने की जगह नहीं है. दिनभर जाम की समस्या से लोग जूझते रहे. धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन हर परिवार में लोग बर्तन की खरीदारी करते हैं. मान्यता के अनुसार लोग नए बर्तन में श्री लक्ष्मी और गणेश को स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं. इससे धनागम होता है और घर में खुशियां आती हैं. इस दौरान ग्राहकों को मुरादाबादी पीतल के बने गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति काफी भा रही है. तांबे से बने बर्तन जैसे गिलास, कटोरी, थाली, चम्मच व खाना परोसने के बर्तनों की बेहतरीन रेंज भी आकर्षित कर रही है. दुकानदारों ने नई डिजाइन के स्टील, तांबे और पीतल के बर्तनों को बिक्री के लिए आकर्षक ढंग से सजा रखा है.

रोजाना इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की खरीदारी कर रहे ज्यादा

बर्तन दुकानदार कुणाल ने बताया कि लोग घरों में रोजाना इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं. इसमें थाली, गिलास, कटोरी, चम्मच, टिफिन, डिनर सेट, बर्तन स्टैंड, तांबे का लोटा आदि की अधिक खरीददारी की संभावना है. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक चूल्हे पर इस्तेमाल होने वाले बर्तन की भी खरीददारी हो रही है. गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की काफी मांग है. पीतल की गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति 500 से 6000 रुपये तक उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version