लंगड़ी बुखार से बचाव के लिए जिले के 3.28 लाख गाय-भैंस को लगाया जाएगा टीका

मुताबिक पशुपालन विभाग ने लंगड़ी व गलाघोंटू बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा आरंभ है

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:14 PM
an image

30 दिसम्बर तक चलेगा पशु स्वास्थ्य पखबाड़ा

गांव-गांव में घूम-घूम कर पशु कर्मी लगाएंगे पशुओं को निःशुल्क टीका

खगड़िया. पशुओं को गलाघोंटू व लंगड़ी बीमारी अक्सर परेशान करती है. कभी-कभी तो यह तो बीमारी जानलेवा भी साबित हो जाती है. पशुओं को गलाघोंटू व लंगड़ी बुखार होने पर अगर थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए तो पशुओं की जान भी चली जाती है. जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान होता है. पशुओं की जान तथा पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने टीकाकरण अभियान चलाया है. जानकारी के मुताबिक पशुपालन विभाग ने लंगड़ी व गलाघोंटू बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा आरंभ है. 30 दिसम्बर तक पशु कर्मी गांव-गांव जाकर पशुओं को लंगड़ी बुखार एवं गलाघोंटू बीमारी का निःशुल्क टीका लगाएंगे. टीकाकरण के बाद पशु इन दोनों बीमारियों के खतरे से मुक्त हो जाएंगे.

घातक है बीमारी, सचेत रहने की जरूरत

टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार बताते हैं कि लंगड़ी बुखार एवं गलाघोंटू दोनों अलग-अलग रोग है. यह जीवाणु जनित एवं घातक रोग है. लंगड़ी बुखार 10 माह से 2 वर्ष की उम्र वाले पशुओं को अधिक होती है. लंगड़ी बीमारी में पशु को तेज बुखार आ जाता है. जांघों के ऊपर कंधे या गर्दन पर दर्द एवं सूजन हो जाता है. पहले पशु लंगड़ाकर चलती है. अगर इस बीमारी को पशुपालक नजरअंदाज करते हैं या बीमार पशु समुचित इलाज नहीं कराते हैं सूजन बड़े घाव में बदल जाते हैं. जिससे पशु की मौत भी हो जाती है. डॉ. मिथलेश की माने तो गलाघोंटू लंगड़ी बुखार की तरह खतड़नाक बीमारी है. इस बीमारी में तेज बुखार के साथ-साथ गर्दन एवं मुंह पर सूजन आ जाता है. मुंह से तार व नाक से गाढ़ा श्राव निकलने लगता है. अगर शुरुआती दौर में इस बीमारी का इलाज नहीं कराया गया तो बाद में पशुओं को सांस लेने में परेशानी होने लगती है. कहा कि अगर पशु का सांस ही रुक जाए तो वो कितने दिनों तक जिंदा रह पाएगा.

3.28 लाख पशुओं को लगेंगे टीका

30 दिसंबर तक जिले में चलने वाले पशु रक्षा कार्यक्रम के तहत 3 लाख 28 हजार 700 पशुओं को उक्त बीमारी से बचाव के टीके लगाए जाएंगे. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पशुओं को टीका लगाया जाएगा. सात प्रखंड में सौ से अधिक भैक्सीनेटर को टीकाकरण कार्य में लगाया गया है.

कहते हैं अधिकारी

जिले में पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा आरंभ है. 30 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत जिले के 3.28 लाख गाय एवं भैंस को होने वाले लंगड़ी बुखार एवं गलाघोंटू बीमारी से बचाव की टीके लगाए जाएंगे. पशु कर्मी गांव-गांव जाकर छह महीने से उम्र के पशुओं को टीके लगा रहे हैं. यह दोनों बीमारी पशुओं को परेशान व नुकसान पहुंचाने वाली बीमारी है. पशुपालकों भी जागरूक रहें, अपने-अपने पशुओं को जरूर टीका लगवाएं.

डॉ. मिथलेश कुमार, नोडल पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version