कट्टा व कारतूस के साथ अंतर जिला वाहन चोर परबत्ता का रौशन गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव से धराया करना गांव निवासी रौशन, खगड़िया/ परबत्ता. कट्टा व कारतूस के साथ अंतर जिला वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव से धराया करना गांव निवासी रौशन, खगड़िया/ परबत्ता. कट्टा व कारतूस के साथ अंतर जिला वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी के निर्देश पर परबत्ता थाना पुलिस द्वारा चलाये गए गिरफ्तारी अभियान के दौरान सफलता मिली है. बताया जाता है कि परबत्ता के करना गांव का शातिर चोर के पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल, कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. अंतर जिला चोर की गिरफ्तारी परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव से हुई है. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने पुलिस सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया कि करना गांव निवासी चंद्रेश्वरी सिंह के पुत्र रौशन कुमार की गिरफ्तारी तब हुई जब वह चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में था. बताया गया कि पुलिस की घेराबंदी से पहले ही सभी ग्राहक मौके से फरार हो गया. सरगना रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है.
खगड़िया, नवगछिया, मधेपुरा की पुलिस को था रौशन की तलाश
बताया जाता है कि करना निवासी रौशन कुमार की तलाश सिर्फ खगड़िया पुलिस ही नहीं मधेपुरा, नवगछिया पुलिस को भी था. रौशन के विरुद्ध खगड़िया, नवगछिया, मधेपुरा में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर कांडों में कई थाने की पुलिस को रौशन की तलाश था. रौशन के विरुद्ध लगभग एक दर्जन मामले परबत्ता थाना कांड संख्या 292/17 धारा 379/34 दिनांक 3 सितंबर 17 को दर्ज किया गया. इसके अलावे खगड़िया थाना कांड संख्या 423/19, खगड़िया थाना कांड संख्या 580/19, खगड़िया थाना कांड संख्या 600/19, खगड़िया थाना कांड संख्या 687/19, खगड़िया थाना कांड संख्या 696/19 व 937/19 दर्ज है. इसके अलावे परबत्ता थाना कांड संख्या 9/24 व 350/24 व 368/24 तथा 382/24 दर्ज है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है उसके विरुद्ध अलग-अलग जिले के कई थानों में मामले दर्ज है.
छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार गौतम, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार शर्मा आदि जवानों ने रौशन की गिरफ्तारी में शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है