20 से मतदाताओं का होगा सत्यापन

20 से मतदाताओं का होगा सत्यापन

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:21 PM

गोगरी. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 20 अगस्त से बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं का सत्यापन का कार्य शुरू करेंगे. इस दौरान मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का काम भी किया जायेगा. निर्वाचन आयोग के आलोक में अवर निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि अगस्त से शुरू होने वाला सत्यापन का काम 18 अक्टूबर तक किया जायेगा. वहीं मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 29 अक्टूबर को होगा. साथ ही मतदाताओं से दावा व आपत्ति का आवेदन पत्र स्वीकार किया. मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए मतदाता 28 नवंबर तक आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे. मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शनिवार और रविवार को विशेष कैंप निर्धारित किया जायेगा. सभी मतदाताओं के दावा और आपत्ति का निष्पादन 24 दिसंबर तक कर दिया जायेगा. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version