बेलदौर. थाना क्षेत्र के तेलिहार गांव के दो युवक का देसी कट्टा लहराते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को गंभीरता से लेते पुलिस आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवक देसी कट्टा लहराते नजर आ रहे हैं. वहीं इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी गोगरी रमेश कुमार के निर्देश पर बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार तत्काल आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसके गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. उक्त मामले को लेकर तेलिहार पंचायत निवासी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह के पत्नी अनीता देवी ने भी थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में इन्होंने बताई कि बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे गांव के ही सूरज चौधरी एवं बजरंगी चौधरी देसी कट्टा के साथ मेरे घर पर आकर जान से मारने की धमकी दिया एवं गाली गलौज करते हुए चले गए. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने हथियार लहराते उसका वीडियो वायरल कर दिया. आरोपित के भय से पीड़ित परिवार सहमे हुए हैं. इन्होंने थानाध्यक्ष से जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त मामले में आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है