विजय कुमार यादव मेमोरियल फूटबाल टूर्नामेंट आज से आरंभ

उदघाटन मैच उत्तर प्रदेश बनाम झारखंड के बीच सोमवार को महामुकाबला होगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:32 PM

प्रतियोगिता में नेपाल, बंगाल, उत्तर प्रदेश व झारखंड की टीम होगी शामिल उत्तर प्रदेश बनाम झारखंड के बीच आज होगा मुकाबला. मानसी. स्थानीय रेलवे खेल मैदान में सोमवार को खुटिया पंचायत के भूतपूर्व मुखिया विजय कुमार यादव के 17वीं पुण्यतिथि पर फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. फूटबॉल टूर्नामेंट में नेपाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल की टीम भाग लेंगे. उक्त बातें हिरोज क्लब मानसी के अध्यक्ष निलेश कुमार यादव ने कही. उन्होंने कहा कि विजय कुमार यादव के पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उदघाटन मैच उत्तर प्रदेश बनाम झारखंड के बीच सोमवार को महामुकाबला होगा. 7 जनवरी को पश्चिम बंगाल बनाम नेपाल के बीच खेला जाएगा और 8 जनवरी को दोनों दिन के विजेता टीम के साथ फाईनल मैच होगा. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सह बिहार पैनल के रेफरी शंकर कुमार सिंह ने बताया कि विजय कुमार यादव एक अच्छे फुटबॉलर रहे हैं. वे अपने जीवनकाल में देश के कई हिस्सों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर फुटबॉल जगत में अपनी पहचान बनाने का काम किये थे. हिरोज क्लब मानसी के पूर्व खिलाड़ी आनंद गुप्ता ने कहा कि स्व. विजय कुमार यादव ने हिरोज क्लब मानसी का स्थापना किए थे. टीम के खिलाड़ी को वह पुत्र से भी ज्यादा ख्याल रखते थे. कोई भी खिलाड़ी या उनके परिजनों पर जब जब कोई विकट संकट आया तो विजय बाबू संकट के घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहते थे. हिरोज क्लब मानसी के खिलाड़ी सह शिक्षक नितिन कुमार, पप्पू रजक, एएसआई रफीक आलम ने बताया कि विजय कुमार यादव काफी स्वच्छ विचार के व्यक्तित्व वाले शख्शियत थे. विजय बाबू वर्ष 2001 में प्रथम मुखिया चुने गए थे. मौके पर बीएमपी देवानंद पासवान, पश्चिमी ठाठा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम यादव, युवा शक्ति मानसी के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र पोद्दार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version