व्यवसायी हत्या मामले में कुतुबपुर का विक्रम साह गिरफ्तार
कारोबारी के पिता अधिवक्ता के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज
बीते शनिवार की शाम बदमाशों ने मुर्गा कारोबारी को रेलवे पश्चिमी ढाला के समीप मारी थी गोली ——- कारोबारी के पिता अधिवक्ता के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे ढाला पर बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी सुजीत कुमार को बीते शनिवार की शाम गोली मार दी थी. जिसके कारण 18 अगस्त की रात कारोबारी सुजीत कुमार की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी थी. व्यवसायी के मौत के बाद नगर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी अनुपेश नारायण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धुसमुरी विष्णुपुर निवासी राम बदन साह के पुत्र विक्रम साह को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. बताया जाता है कि वर्तमान समय में विक्रम साह कुतुबपुर में रहकर जमीन का कारोबार कर रहा था. इसी को लेकर व्यवसायी सुजीत के साथ अदावत चल रहा था. जिसके कारण सुजीत कुमार की हत्या की गई है. मालूम हो कि मंगलवार को मृतक व्यवसायी के पिता अधिवक्ता प्रेम पटेल व मृतक की पत्नी नीतू देवी ने न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया है. न्यायालय को बताया है कि उनके पति की हत्या में विक्रम साह सहित चार लोग शामिल थे. उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार की शाम जमीन कारोबारी सुजीत कुमार को बदमाशों ने रेलवे केबिन ढाला मथुरापुर के समीप गोली मार दिया गया था. गोली लगने के बाद परिजन इलाज के लिए पटना ले गया था. जहां मौत हो गयी थी. इससे पहले सुजीत के पिता अधिवक्ता प्रेम कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अधिवक्ता प्रेम ने थाना में दिए आवेदन में घटना की जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है. अधिवक्ता प्रेम पटेल ने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार शाम आठ बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर कारोबारी सुजीत कुमार बाइक से कुतुबपुर रोड स्थित होटल से घर जा रहा था. रेलवे ढाला बंद रहने के कारण बाइक सवार कारोबारी सुजीत कुमार ढाला पर खड़ा था. इसी दौरान मथुरापुर की ओर से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचकर सुजीत पर फायरिंग शुरू कर दिया था. सुजीत को दो गोली पीठ में व एक गोली सीने में लगी है. गोली लगते ही डायल 112 नंबर की पुलिस पहुंचकर सुजीत को सदर अस्पताल पहुंचाया था. कहते हैं डीएसपी नगर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अनुपेश नारायण ने बताया कि कारोबारी की हत्या मामले में कुतुबपुर निवासी विक्रम साह को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है