13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात के अंधेरे में भी जगमग होगी गांव की गलियां, चौक-चौराहों पर लगेंगे सोलर स्ट्रीट लाइट

रात के अंधेरे में भी जगमग होगी गांव की गलियां

खगड़िया रात के अंधेरे में भी गांव की गलियां और चौक-चौराहें जगमग होगी. इस वित्तीय वर्ष पंचायतों में बड़ी संख्या में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है. कार्य पूर्ण हो जाने के बाद शहर की भांति गांव के टोले-मुहल्ले भी रात के अंधेरे में जगमग नजर आयेगी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश रंजन के बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सातों प्रखंडों में 12 हजार से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जायेंगे. विभाग से मिले लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर चिह्नित जगहों पर सोलर स्ट्रीट लगाने की कार्रवाई चल रही है. चयनित एजेंसी को जल्द से जल्द सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश सहित उनके द्वारा किये जा कार्य की जिला स्तर पर मोनेटरिंग की जा रही है.

94 सौ लाइट का वर्क ऑर्डर जारी

पंचायती राज विभाग से मिले टारगेट के आलोक में जिला स्तर पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का वर्क ऑर्डर जारी किया है. जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी द्वारा करीब 95 सौ स्ट्रीट लाइट लगाने का वर्क ऑर्डर चयनित एजेंसी को दिया है. जानकारी के मुताबिक खगड़िया प्रखंड में सर्वाधिक 840, अलौली प्रखंड में 760, चौथम प्रखंड में 520, मानसी प्रखंड में 200 स्ट्रीट लाइट लगाने का वर्क ऑर्डर आईटीआई लि. नामक एजेंसी का दिया गया है. वहीं गोगरी प्रखंड में 800, परबत्ता प्रखंड में 720 और बेलदौर प्रखंड में 600 स्ट्रीट लगाने का वर्क ऑर्डर जारी हुआ है. गोगरी अनुमंडल में लाइट लगाने की जिम्मेवारी लाड्स मार्क एजेंसी को दी गई है. वहीं आदर्श नामक संस्था को जिलेभर में 5 हजार स्ट्रीट लगाने के लिए चयनित किया गया है. एकरारनामा के अनुसार वर्क ऑर्डर जारी होने के तीन महीने भीतर चयनित एजेंसी को चिह्नित स्थल पर स्ट्रीट लाइट लगाने होंगे. तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश डीएम द्वारा पहले ही दिये जा चुके हैं.

प्रत्येक वार्ड में 10-10 लगेगी स्ट्रीट लाइट

जिले के 18 सौ से अधिक वार्डों में कम से कम दस महत्वपूर्ण उपयोगी जगहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट के साथ-साथ पंचायत स्थित धार्मिक स्थल, बस/ऑटो, टमटम स्टैंड, तालाब, हाट-परिसर, खेल-कूद मैदान, पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य भवन परिसर में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे. लाइट के लिए जगह पहले ही चिह्नित किये जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक सातों प्रखंडों में करीब 17 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जायेंगे. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत पिछले करीब दो सालों में छह हजार लाइट लगा दी गई है. इस वित्तीय वर्ष 12 हजार 220 लाइट लगाने का टारगेट है.

कहते हैं अधिकारी

गांव की गलियों, चौक-चौराहों, बस स्टैंड सहित महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर इस वित्तीय वर्ष 12 हजार 220 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य है. जिला पदाधिकारी द्वारा 95 सौ स्ट्रीट लाइट लगाने का वर्क ऑर्डर जारी करते हुए चयनित स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन पूरी पारदर्शित तथा विभागीय निर्देश के अनुरूप करने के निर्देश दिये गए हैं. लक्ष्य के अनुसार जल्द ही शेष बचे स्ट्रीट लाइट के लिए भी चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जायेगा. सातों प्रखंड में अबतक छह हजार स्ट्रीट लाइट लगायी जा चुकी है.

राकेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें